बरेली: महिला अधिवक्ता की हत्या पर भड़के वकील, चौकी चौराहे पर बनाई मानव शृंखला

अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

बरेली: महिला अधिवक्ता की हत्या पर भड़के वकील, चौकी चौराहे पर बनाई मानव शृंखला

बरेली, अमृत विचार। कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण के बाद हत्या के विरोध में गुरुवार को बरेली बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकील कार्य से विरत रहे। दोपहर में कचहरी स्थित बार सभागार में बैठक के बाद बड़ी संख्या में वकीलों ने कचहरी से चौकी चौराहे तक पैदल मार्च किया। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने चौकी चौराहे पर मानव शृंखला बनाई। इसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी ने कासगंज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की अपनी मांग को दोहराया। कहा कि दुख की इस घड़ी में बरेली बार एसोसिएशन मृतक महिला अधिवक्ता के परिवार के साथ खड़ी है। बार काउंसिल सदस्य शिरीष मेहरोत्रा, अनुपम अग्रवाल, अमित यादव, पुनीत कुमार आर्य, गायत्री, आमिर खान, अंतरिक्ष सक्सेना, गौरव सिंह राठौर, प्रदीप कुमार सिंह, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।

15

नगर मजिस्ट्रेट और सीओ ने समझाया
चौकी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 20 से 25 मिनट तक वकील जमे रहे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने वकीलों को समझाया कि प्रदर्शन से जाम के हालात बने हैं। कई स्कूली बसें फंस गईं, एक एंबुलेंस को वकीलों ने खुद रास्ता देकर निकाला। अफसरों के समझाने पर नहीं माने। इसके बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपस में बातचीत की, उसके बाद चौराहे से हटे, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे