पीलीभीत: लापता ग्रामीण का गन्ने के खेत में मिला शव, परिजनों लगाया हत्या का आरोप
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। पांच दिन से लापता चल रहे ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्यानपुर की है। यहां के रहने वाले बुद्धसेन पुत्र सुखलाल एक सितंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। इसके बाद से परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। चार सितंबर को ग्रामीण के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार सुबह परिवार वाले खेतों की तरफ तलाश कर रहे थे।इस बीच गन्ने के खेत में लापता बुद्धसेन का शव मिला। शव क्षतविक्षत हालत में था। जिससे कई दिन पुराना होने की आशंका प्रतीत हुई। इसकी सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।