Jammu and Kashmir Assembly Elections: उमर अब्दुल्ला अब दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव, आज बडगाम से नामांकन किया दाखिल
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बृहस्पतिवार को बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। ’’
अब्दुल्ला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आगा रूहुल्लाह मेहदी, आगा महमूद, पार्टी कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और प्रांतीय सचिव शौकत मीर भी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले गांदरबल से नामांकन दाखिल किया था। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़ें- Kandahar Plane Hijack: 'ओटीटी सीरीज पर अनावश्यक विवाद हो रहा है', कंधार विमान अपहरण की पीड़िता ने बताई आपबीती