कासगंज:आक्रोश और नम आंखों के बीच महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अंतिम संस्कार... 

मंगलवार को अगवा कर की गई थी निर्मम हत्या, शव को फेंका नहर में

कासगंज:आक्रोश और नम आंखों के बीच महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अंतिम संस्कार... 

कासगंज, अमृत विचार। महिला अधिवक्ता के शव का कछला गंगा घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय अपर जिला जज न्यायाधीश के अलावा एएसपी, सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह मौजूद। पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने का दावा किया है।

दरअसल कासगंज न्यायालय की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को मंगलवार की दोपहर बाद अगवा कर हत्या कर दी गई थी। शव नग्नावस्था में गोरहा नहर में रजपुरा गांव के समीप मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को घर पर लेकर पहुंचे। जहां डीएम मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक पहुंची। डीएम ने महिला परिजनों के साथ शव के पास बैठकर घटना को दुःखद और निंदनीय बताया। सुबह दस बजे शव को लेकर परिजन कछला की ओर रवाना हुए। 12 बजे अंत्येष्टि में दाग लगाया गया। अंतिम संस्कार के समय अपर जिला जज विजय कुमार, अपर जिला जज त्वरित न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एफटीसी, एएसपी राजेश भारती, सीओ विजय सिंह राणा के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। एएसपी ने अंतिम संस्कार के समय परिजनों और अधिवक्ताओ को सांत्वना देते हुए अतिशीघ्र घटना का खुलासा करने और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे