मुरादाबाद : पीएसी के जवान की बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार में मचा कोहराम 

मुरादाबाद : पीएसी के जवान की बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )/अमृत विचार : क्षेत्र के रामनगर खागूवाला निवासी पीएसी के जवान की बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बरेली पीएसी में तैनात था। उसका शव चौपला चौराहा के निकट पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी को बरेली पुलिस साथ लाई है। देर शाम परिजनों ने गांव के श्मशानघाट में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी अधिवक्ता धर्मदत्त शर्मा का पुत्र चंद्रदत्त शर्मा पीएसी में तैनात था। उसने पांच वर्ष पहले पड़ोस की युवती मीना से प्रेम प्रसंग के चलते विवाह किया था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी बरेली में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे। उनके ढाई वर्ष का पुत्र है। बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि चंद्रदत्त शर्मा की हादसे में मौत हो गई है। परिजन बरेली पहुंचे तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

शव के साथ बरेली पुलिस पत्नी को साथ लेकर पहुंची। मृतक के माता-पिता ने मीना को घर में नहीं घुसने दिया। शाम को मृतक का गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देररात तक पत्नी अपने मायके में थी और बरेली पुलिस भी वहीं मौजूद थी। दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी है। चंद्रदत्त शर्मा के निधन पर सिविल बार एसोसिएशन समेत अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे