हल्द्वानी: दुष्कर्म के बाद मुकेश बोरा पर लगा पॉक्सो, बेटी पर थी बुरी नजर

हल्द्वानी: दुष्कर्म के बाद मुकेश बोरा पर लगा पॉक्सो, बेटी पर थी बुरी नजर

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक चुकी है। मुकेश पर दुष्कर्म का मुकदमा पहले ही दर्ज है और अब पीड़िता के बयान के बाद उस पर पॉक्सो एक्ट भी लगा दिया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी मुकेश बोरा उसकी बेटी से भी छेड़छाड़ करता था। 

सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता को बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ सकी। बुधवार को जांच अ​धिकारी महिला के बताए हुए स्थान पर गई और उनके साथ उनकी 12 वर्षीय बेटी के बयान भी दर्ज किए। बेटी के बयानों के आधार पर मुकेश बोरा के मुकदमें में पॉक्सो बढ़ाई गई है।

गुरुवार को नाबालिग को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। जहां उसके 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जब महिला के 164 के बयान हुए थे तो उसने अपनी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।