बदायूं: दिल्ली ले जाते समय महिला ने तोड़ा दम, ससुरालीजनों पर पीटने का आरोप

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव बस्तुईया निवासी रूपश्री की दिल्ली ले जाते समय हुई मौत

बदायूं: दिल्ली ले जाते समय महिला ने तोड़ा दम, ससुरालीजनों पर पीटने का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मायका पक्ष मौके पर पहुंचा। ससुरालीजनों के पीटने से महिला की मौत होने का आरोप लगाया। वहीं गांव में महिला के फंदा लगाने की चर्चा रही। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव कुदरतगंज मजरा मलिकपुर निवासी ज्ञानश्री ने थाना जरीफनगर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उन्होंने लगभग दो साल पहले अपनी बेटी रूपश्री की शादी जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव बस्तुईया निवासी अरविंद पुत्र मेवाराम के साथ की थी। जिसमें अपनी हैसियत के हिसाब से अच्छा खर्च किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही बेटी का पति अरविंद, ससुर मेवाराम, सास कमला, देवर राकेश आए दिन रूपश्री को परेशान करने लगे। बात-बात पर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। दो लाख रुपये और अपाचे बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज और मारपीट की। रूपश्री ने फोन करके ज्ञानश्री को सूचना दी थी। ज्ञानश्री ने बेटी के ससुरालीजनों से कहा कि वह बाइक और रुपये देने में असमर्थ हैं तो ससुरालीजनों ने रूपश्री को पीटकर घर से निकाल दिया था। वह अपने मायके में छह महीने तक रही। दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने पंचायत कराई तो ससुरालीजन रूपश्री को लेकर गए। कुछ दिन के बाद रूपश्री ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद फिर से ससुरालीजन रूपश्री से मारपीट करते रहे। आरोप है कि एक सितंबर रात लगभग 8 बजे ससुरालीजनों ने रूपश्री को लाठी-डंडों से पीटा। रूपश्री चोटिल हो गई थी। वह लोग खुद ही इलाज के लिए ले गए थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने रूपश्री को रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में रात 3 बजे रूपश्री ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें