हल्द्वानी: Don PP का बढ़ गया BP...कड़ी सुरक्षा में पहुंचा एसटीएच
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई वर्षों से जेल में बंद और दीक्षा ले चुके अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी ब्लड प्रेशर का मरीज हो चुका है। बुधवार को उसे कड़ी सुरक्षा में जांच के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। एसटीएच में अचानक भारी पुलिस बल देख हड़कंप मच गया।
पीपी अल्मोड़ा जेल में बंद है। बुधवार को भारी बंदोबस्त के बीच उसे अल्मोड़ा से हल्द्वानी लाया गया और इस दौरान हर थाना क्षेत्र ने अपने क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया कराई। बीच में जेल का वाहन था, जिसमें कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। जबकि इस वाहन के आगे और पीछे पुलिस के दो और वाहन चल रहे थे।
बुधवार सुबह जब वह भारी बंदोबस्त के बीच अचानक डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचा तो वहां भी हड़कंप मच गया। उसके पहुंचते ही पुलिस ने अस्पताल में मौजूद भीड़ को तितर-बितर किया। यहां मेडिसन विभाग में उसकी ईसीजी और ईको समेत तमाम जांचे कराई गईं।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ही अंडरवर्ल्ड डॉन को वापस भेज दिया गया। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि अल्मोड़ा जेल से प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को लाया गया था। सुरक्षा नियमों के अनुसार नैनीताल पुलिस ने स्कॉर्ट कर सुरक्षा दी थी।