लखीमपुर खीरी: भयानक हादसा...ट्रक की टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़े, तीन की मौत

एक घायल की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर हादसा

लखीमपुर खीरी: भयानक हादसा...ट्रक की टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़े, तीन की मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले के थाना पढुआ क्षेत्र में ट्रक और डीसीएम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम व ट्रक के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

हादसा सुबह ढखेरवा-धौरहरा मार्ग पर गांव टॉपरपुरवा के पास हुआ। ट्रक ढखेरवा की तरफ से धौरहरा की ओर जा रहा था। सामने से लकड़ी भर कर आ रही डीसीएम से आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे। इस वजह से दोनों के चालक और उसमें बैठे लोग वाहनों की केबिन में ही फंस गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर कोतवाली धौरहरा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, थाना पढुआ और ढखेरवा चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से केबिल में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में डीसीएम चालक सकटू (35) पुत्र रघुनाथ निवासी जम्हौरा व मिश्री लाल (55) पुत्र मंगल जम्हौरा थाना पढुआ और ट्रक चालक जिला महारांजगंज के थाना श्यामदेवरवा के गांव लक्ष्मीपुर जल्लहिया निवासी सलमान खान (40) की मौके पर ही मौत हा गई, जबबकि ट्रक का हेल्पर धर्मेंद्र यादव निवासी नटवा जंगल (महाराजगंज) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जाती है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। हादसों के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिवार वालों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली