बरेली: बिजली वाला बाबू तो डिफॉल्टर निकला...बिल सही कराने के बहाने लाखों रुपये ठगे

मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से की गई मामले की शिकायत

बरेली: बिजली वाला बाबू तो डिफॉल्टर निकला...बिल सही कराने के बहाने लाखों रुपये ठगे

बरेली, अमृत विचार। बिजली बिल सही कराने के बहाने अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। उसने कम पैसों की रसीदें भी थमा दीं। पीड़ितों ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इज्जतनगर के रहने वाले आसिम अली खान बताया कि वह मीटर लगाने का काम करते हैं। उनकी मुलाकात ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू से हुई। बाबू ने बताया कि वह बिल सही कर देता है। बाबू की बातों में आकर उन्होंने खजुरिया गांव के रहने वाले गफूर खान का बिल जमा करने के लिए बाबू को एक लाख रुपये दिए। बाबू ने एक रसीद 21989 और दूसरी 3992 रुपये की रसीद थमा दी। इसी तरह मुन्नी देवी के बिल के लिए दिए 60 हजार रुपये की जगह 9800 रुपये की रसीद थमा दी। राजीव गुप्ता के भी 95 हजार रुपये लेकर 29655 रुपये की रसीद थमा दी। हालांकि बाद में सभी का बिल सही आने लगा लेकिन बाद में पैसे नहीं देने पर फिर बिल अधिक आने लगा। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि उनसे मिलकर किसी ने कार्यालय में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। डाक में दिखवाकर पता करेंगे। अगर किसी बाबू ने पैसे लिए हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Ayodhya News : सदियों याद किया जाता रहेगा नर्वदेश्वर बाबू का संघर्ष 
कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल
Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !