Former IPS: रिटायरमेंट के तीन साल बाद भी इस अधिकारी को नहीं मिल रही पूरी पेंशन, ग्रेच्युटी भी अटकी

Former IPS: रिटायरमेंट के तीन साल बाद भी इस अधिकारी को नहीं मिल रही पूरी पेंशन, ग्रेच्युटी भी अटकी

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व आईपीएस ने अपनी अंतिम पेंशन और ग्रेच्यूटी रोके जाने को लेकर याचिका दायर की है। पूर्व आईपीएस ने पेंशन नहीं मिलने पर कैट में याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई कल 4 सितंबर को होनी है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बताया है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक उनको अंतिम पेंशन और ग्रेच्युटी नहीं दी गई है। जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया है।

याचिका में उन्होंने कहा है कि उन्हें तीन साल पहले जबरदस्ती अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई और तब से आज तक उनका अंतिम पेंशन और ग्रेच्युटी नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ आज से 10 साल पहले कुछ विभागीय कार्यवाहियां शुरू की गई, जिन्हें आज तक जानबूझकर लंबित रखा गया। इन्हीं लंबित विभागीय कार्यवाहियों के नाम पर उनकी पेंशन को रोका गया है, जबकि इनके लंबित रहने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। अमिताभ ठाकुर ने पेंशन रोके जाने के पीछे का कारण भी साझा किया है।

यह भी पढ़ें : Lucknow: तीन माह की बच्ची के पेट से निकला डेढ़ किलो का ट्यूमर, जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने लिया अहम फैसला