सड़क दुर्घटना : शिक्षक समेत पांच घायल, एक की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना : शिक्षक समेत पांच घायल, एक की हालत नाजुक

पयागपुर/कैसरगंज, अमृत विचार। जिले के कैसरगंज और पयागपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में शिक्षक समेत पांच घायल हो गए। सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक को गंभीर हालत में सीएचसी से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

कैसरगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हसना मुलई के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकुमार पाल मंगलवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से विद्यालय जा रहे थे। कोनारी डाक बंगला के आगे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिसमें शिक्षक रामपाल घायल हो गए।

हादसे में शिक्षक राजकुमार पाल के पैर की हड्डी टूट गई। घटना के तुरंत बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हो गए।

उधर पयागपुर थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर सोहनी पेट्रोल पंप के पास कार और मैजिक वाहन की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दोनों वाहन के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें- मगरमच्छ के हमले में किशोरी की मौत : लखीमपुर की रहने वाली थी किशोरी

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें