रामपुर : ससुरालियों ने महिला से की 5 लाख-कार की मांग, मारपीट कर घर से निकाला...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : ससुरालियों ने महिला से की 5 लाख-कार की मांग, मारपीट कर घर से निकाला...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। दहेज की मांग करने और तीन तलाक देने की धमकी देकर मारपीट कर घर से निकालने के मामले में महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि उसका विवाह ग्राम महलोली थाना कुंदरकी (मुरादाबाद) निवासी महफूज के साथ 25 फरवरी 2023 को हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। पति महफूज, जेठ जीशान,मसरूर,जेठानी नजमा, नंद आसमीन दहेज में पांच लाख रुपये और कार लाने का दबाव बनाने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर सभी लोगों ने मिलकर 16 जुलाई को तीन तलाक देने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया।

महिला ने जेठ जीशान पर अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। रविवार शाम थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व डीजीपी प्रशांत ने किया रजा लाइब्रेरी का भ्रमण, बोले- अदभुत ज्ञान का भंडार है रामपुर रजा लाइब्रेरी