बरेली: सेटेलाइट के पास महिला से रेप हो गया है...लड़के के साथ होटल गई थी

पड़ोस में रहने वाला युवक काम का बहाना बनाकर ले गया था होटल

बरेली: सेटेलाइट के पास महिला से रेप हो गया है...लड़के के साथ होटल गई थी

बरेली, अमृत विचार : सेटेलाइट बस अड्डे के पास एक होटल में महिला के साथ साथी ने दुष्कर्म किया। थाना सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक पति से विवाद के बाद वह मायके में रह रही थी। उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले सोमवीर उर्फ सोनू कश्यप से जान पहचान हो गई। 26 अगस्त को सोनू ने जरूरी काम का बहाना बनाकर रात में 10 बजे से उसे बुलाया और सेटेलाइट बस अड्डे के पास एक होटल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। 27 अगस्त की सुबह 7:30 बजे आरोपी उसे सुभाषनगर स्थित एक मंदिर के पास छोड़ गया। वह किसी तरह अपने पति के पास पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया।