Kanpur: अलग-अलग घटनाओं में आईटीआई छात्रा समेत तीन ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग दो थानाक्षेत्रों में आईटीआई छात्रा समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक की दवाओं का ओवरडोज से जान चली गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
महाराजपुर थानाक्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी 18 वर्षीय कशिश का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पिता अरविंद ने बताया कि पत्नी नीलम खेत पर गई थी। वहीं छोटा बेटा आर्यन खेल रहा था। तभी उसने घटना को अंजाम दे दिया।
परिजनों ने बताया कि वह अहिरवां से एक प्राइवेट संस्थान से आईटीआई कर रही थी। इसी प्रकार नौबस्ता थानाक्षेत्र योगेंद्र विहार निवासी 50 वर्षीय कपूर ने छत पर निकली सरिया से लटककर जान दे दी। बेटे विकास ने बताया कि वह शराब पीने के आदी थे। आए दिन इसको लेकर घर में विवाद होता था।
उसके अनुसार सोमवार तड़के 4 बजे के आसपास पिता ने घटना को अंजाम दिया। वहीं रायपुरवा थानाक्षेत्र के डिप्टी पड़ाव निवासी 28 वर्षीय हर्ष गुप्ता ने दवाओं की ओवरडोज खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।