Banda Murder: छोटे ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट...जमीनी विवाद में वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

कुल्हाड़ी से किए वार बचाने आई भाभी को भी किया लहूलुहान

Banda Murder: छोटे ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट...जमीनी विवाद में वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

बांदा, अमृत विचार। मात्र तीन फिट जमीन को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर अधिवक्ता बडे़ भाई और उसकी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी और डंडो से हमला कर दिया। जिससे अधिवक्ता की मौत हो गई। पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कमासिन थानाक्षेत्र के कोर्रा बुजुर्ग गांव निवासी शिवलोचन (65) पुत्र मेढालाल वर्मा बबेरू तहसील में अधिवक्ता था। वह रविवार की सुबह शौच के लिए खेतो की तरफ जा रहा था। तभी घर से कुछ दूर छोटे भाई तीरथ ने अपने दो पुत्र रमेश, छोटू, पत्नी प्रेमा, बेटी सुमन के साथ मिलकर उसके ऊपर कुल्हाड़ी और लाठी से मार कर पसार दिया। 

शोर सुनकर पति को पिटता देख 60 वर्षीय पत्नी सतरूपा बचाने आई तो उसके ऊपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद शिवलोचन को मृत घोषित कर दिया। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक की पत्नी संतरूपा ने बताया कि उसका शिवलोचन और तीरथ के पास एक एक बीघा जमीन है। दोनो के खेत में मकान बने है। तीरथ तीन फुट जमीन मेड़ बंदी के लिए मांग रहा था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसके पति को मार पीट कर मार डाला गया। सीओ बबेरू अजय सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है मृतक के पुत्र पुष्पेद्र की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का साथी विक्की चार्ल्स गिरफ्तार...50 हजार का था इनामिया

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स