शामली में होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

शामली में होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगर/शामली। शामली जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार सुबह सैर पर निकले एक होटल व्यवसायी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कैनाल रोड पर सुबह की सैर के लिए निकले होटल व्यवसायी शिव कुमार कंबोज (60) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

शामली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कंबोज का शव नहर रोड पर मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। कंबोज प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करते थे। 

यह भी पढ़ें:-UP PPS Transfer: यूपी में 37 पीपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, संजीव सुमार बने ASP रायबरेली, देखें लिस्ट