गोंडा: बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को राहगीरों ने दबोचा, जमकर पीटा

ढाई साल की मासूम को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी

गोंडा: बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को राहगीरों ने दबोचा, जमकर पीटा

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ठठराही मोहल्ले में रहने वाली एक ढाई वर्ष की मासूम बच्ची को एक युवक ने अगवा करने की कोशिश की‌। बच्ची को साथ लेकर जाता देख उसके चाचा ने शोर मचाया तो वह बच्ची को छोड़कर भाग निकला, लेकिन इसी दौरान उसका पैर नाली में फंस गया और लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन में जुट गयी है‌। बच्चा चोरी करने की यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है‌। ठठराही मोहल्ला निवासी विशाल कौशल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि शुक्रवार की रात सवा दस बजे घर के सामने दरवाजे पर उसकी ढाई साल की भतीजी अंशिका खेल रही थी।

तभी नई बाजार निवासी सालीन घर के सामने खेल रही बिटिया को गोद में उठाकर भागने लगा। गनीमत रही कि वह मौके पर पहुंच गए और शोर मचाते हुए युवक को दौड़ा लिया। पकड़े जाने के डर से युवक ने कुछ दूर जाकर बिटिया को छोड़ दिया और भाग निकला लेकिन इसी बीच उसका पैर नाली में घुस गया और वह फंस गया।

हल्ला गुहार सुनकर जुटे राहगीरों ने युवक को दबोच लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ लेकर कोतवाली चली गई। कोतवाल श्रीधर पाठक का कहना है कि मामले में मुकदमा लिखा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- BHU परिसर में छात्रा से सामूहिक बलात्कार के आरोपी जेल से रिहा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया