बिजनौर : पशु चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दरोगा समेत दो घायल...पांच गिरफ्तार 

बिजनौर : पशु चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दरोगा समेत दो घायल...पांच गिरफ्तार 

बिजनौर। बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पशु चोरों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पशु चोर के भी जख्मी होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि घायल चोर के साथ-साथ उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने रविवार को बताया कि शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात को पुलिस कर्मी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मालीवाला तिराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग आते दिखे।

अर्ज के अनुसार, इन लोगों को शक के आधार रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगे। अर्ज ने बताया कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली हाथ में लगने से दरोगा आशीष पुनिया घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तंजीम नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

अर्ज के मुताबिक, पुलिस दल ने मौके से तंजीम और उसके साथियों-अनस, शुएब, अरशद और आदिल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पशु चोरों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो मोटरसाइकिल और 67,000 रुपये बरामद किए गए हैं। अर्ज ने बताया कि पकड़े गए अपराधी मवेशियों की चोरी करके उन्हें बेचते थे।

ये भी पढ़ें : ड्वेन ब्रावो सीपीएल से लेंगे संन्यास, अभी तक सबसे अधिक विकेट लेने हैं गेंदबाज

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे