बरेली: चोरों ने खुद बुलाई पुलिस, साहब गिरफ्तार करो नहीं तो लोग जान से मार देंगे...

भैंस चोरी करने आए थे चोर, गन्ने के खेत में छिपे तो ग्रामीणों ने घेरा

बरेली: चोरों ने खुद बुलाई पुलिस, साहब गिरफ्तार करो नहीं तो लोग जान से मार देंगे...

बरेली, अमृत विचार। भमोरा थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया। जिसके बाद चोरों ने अपनी जान बचाने को पुलिस बुला ली। पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है। चोरों को भीड़ से छुड़ाने में पुलिस को भी काफी पापड़ बेलने पड़े। गुस्साए लोगों की पुलिस से भी झड़प हुई, तो चोरों को भी जमकर पीटा गया। जानकारी के मुताबिक तीन चोरों को पकड़ा गया है, जबकि दो चोर भागने में कामयाब रहे।

पूरा घटनाक्रम भमोरा थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव का है, शुक्रवार देर रात चोरों ने गांव के ही राम सेवक की पशुशाला भैंसे चोरी कर लीं। रात को करीब एक बजे उनकी आंख खुली तो उन्हें घटना का पता चला, लिहाजा ग्रामीणों के साथ तलाश करनी शुरू की तो एक हजार से ज्यादा ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जमा हो गए। इधर चोर खुद को पकड़ता देख 40 बीघा गन्ने के खेत में छिप गए। इधर ग्रामीणों और चोरों दोनों ही ने पुलिस को फोन कर दिया। चोरों ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया है, अगर जल्दी नहीं पहुंचे तो उनकी जान ले लेंगे। इधर भमोरा थाना पुलिस तो मौके पर पहुंची वहीं सीओ आंवला, अलीगंज, बिशारगंज  थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा, पुलिस कर्मियों से लोगों की झड़प तक हुई। इस पूरे घटनाक्रम में सुबह हो गई, शनिवार तड़के पुलिस ने चोरों को ग्रामीणों से जैसे तैसे छुड़ाया। फिलहाल पकड़े गए चोरों को थाने ले जाया गया है। चोरी की गई दो भैंसों को भी बरामद किया गया है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें