बदायूं: साहब मेरा पति ही मेरी गंदी तस्वीरे वायरल कर रहा है...

पीड़िता ने एसएसपी से की थी शिकायत, सिविल लाइन में दर्ज की गई रिपोर्ट

बदायूं: साहब मेरा पति ही मेरी गंदी तस्वीरे वायरल कर रहा है...

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ भरण पोषण व तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने महिला के आपत्तिजनक फोटो उसके रिश्तेदारों के अलावा पिता तक को भेज दिए। महिला ने एसएसपी से शिकायत की। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसएसपी से शिकायत करके बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2016 को जिला अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी सुनील यादव के साथ हुई थी। कुछ दिन तक दोनों के बीच रिश्ता ठीक चलता रहा। जिसके बाद आए दिन विवाद शुरू हो गया। जिसके चलते महिला ने अपने भरण पोषण और तलाक के लिए मुकदमा दायर किया। महिला का आरोप है कि पति ने उसके आपत्तिजनक फोटो बिना उसकी जानकारी के खींच लिए थे। जो महिला के रिश्तेदार और परिचितों को भेज रहा है। महिला को बेइज्जत होना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले पति ने महिला के पिता को फोटो भेजकर गाली लिखी। महिला के पिता की भी बदनामी हुई। उनके पिता पुलिस विभाग में थे। जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।