बहराइच: मटका फोड़ने के दौरान भरभराकर गिरे लोग, तीन घायल, देखें वीडियो
बहराइच, अमृत विचार। शहर के धनकुट्टीपुरा मोहल्ले में गुरुवार रात को मटका फोड़ने के दौरान पिरामिड के आकार खड़े लोगों का बैलेंस बिगड़ गया और सभी भरभरा कर गिर गए। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नगर इलाके के मोहल्ला धनकुट्टीपुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कन्हैया अष्टमी को लेकर गुरुवार को मटका फोड़ने के दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने से कई लोग भर भर कर गिर गए। जिसमें मटके का टूटा हुआ हिस्सा सिर पर पड़ने से धनकुट्टीपुरा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय राजमल गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजमल के सिर पर मटका लगने के कारण राजमल का सिर व कान फट गया। हादसे में राजमल समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। राजमल के सिर और कान में तकरीबन 13 टांके लगे हैं। बाकी घायलों को भी से चोटे आई हैं, हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 30, 2024
मटका तोड़ने के दौरान भरभराकर गिरे लोग
सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम में हुआ हादसा
हादसे में तीन लोग घायल #Bahraich #Video #UttarPradesh #Janmashtami pic.twitter.com/3MG9tE8eEU
यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी