Kanpur Crime: महिला की माैत...पति को बच्चों को लेकर भागता देख पड़ोसियों ने पकड़ा, जानिए पूरा मामला

कानपुर में महिला की मौत मामले में पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

Kanpur Crime: महिला की माैत...पति को बच्चों को लेकर भागता देख पड़ोसियों ने पकड़ा, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के न्यू आजाद नगर गंगापुर कॉलोनी में गुरुवार रात एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पड़ोसियों ने कुछ देर पहले महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी थी। इसके बाद पति को बच्चे के साथ जाते देखा तो उसे पकड़ कर घर में दाखिल हुए तो महिला का शव जमीन में पड़ा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव को मॉर्चुरी भेज दिया है।

मूलरूप से साढ़ के पासीपुरवा निवासी अजय कुमार ईरिक्शा चालक है। करीब तीन वर्षों से वह गंगापुर ईडब्लूएस कॉलोनी में 28 वर्षीय पत्नी सोनी व पांच वर्षीय बेटे अभय के साथ रहता है। पड़ोसियों के मुताबिक, गुरुवार रात अजय नशे की हालत में घर पहुंचा था, इसके बाद पति पत्नी में झगड़ा हुआ। 

देर रात अजय बेटे को लेकर भागता हुआ दिखा तो लोगों ने पकड़ लिया। उसे घर में लेकर पहुंचे तो सोनी का शव जमीन पर पड़ा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि अजय ने बताया कि उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था, इसके बाद वह बाहर आ गया, इतनी देर में फांसी लगाकर जान दे दी। आनन-फानन में शव नीचे उतारा, इसके बाद डर गया तो बेटे को लेकर भाग रहा था। शव को मॉर्चुरी भेजा गया है। पति को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur से लापता प्रॉपर्टी डीलर...भोगनीपुर में तालाब में मिला हाथ पैर बंधा शव, 25 अगस्त से था लापता