अदालत का फैसला : पांच साल में नाबालिग बेटी को मिला न्याय, विशेष न्यायाधीश पाक्सो की कोर्ट ने सुनाया फैसला
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को बीस वर्ष का सश्रम कारावास की सजा
बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर थाना क्षेत्र के सोहरियावां गांव निवासी अभियुक्तों को विशेष न्यायाधीश पाक्सो ने बीस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त को 11 हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया गया। करीब पांच साल चले मुकदमे में बृहस्पतिवार को नाबालिग बिटिया को न्याय मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ 23 मार्च 2019 को थाने पर थाना क्षेत्र के साहिरियावां गांव निवासी विपिन कुमार पर अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप तहरीर दी थी। थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। विवेचना अधिकारी ने पीडि़ता के बयान व अन्य साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में आरोपपत्र सौंपा था।
बृहस्पतिवार को मुकदमें में विशेष न्यायाधीश पाक्सो दीपकांत मणि की कोर्ट पर सुनवाई के दौरान विशेष शासकीय अधिवक्ता पाक्सो संतप्रताप सिंह व विशेष लोक अभियोजक पाक्सो ने घटना को गंभीर बताते हुए मुकदमें में अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की दलील पेश की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए पीडि़ता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को बीस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट सभी अभियुक्त को 11 हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर अभियुक्त को नौ माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : खतरे में है कानून के रक्षकों की जान, जर्जर थाना भवनों के बीच गुजर रही रात