Shannon Gabriel Retirement : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक नोट 

Shannon Gabriel Retirement : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक नोट 

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गेब्रियल ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा, “पिछले 12 सालों से मैंने स्वयं को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया था और इस दौरान क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर खेलना मेरे लिए सबसे बेहतरीन था। अपने पसंदीदा खेल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मुझे बहुत खुशी देता है। लेकिन जैसा कहा जाता है कि हर चीज का अंत होता है, लिहाजा आज मैं भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले रहा हूं।”

https://www.instagram.com/p/C_N3RjxOf_z/

उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और साथ ही अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं जिसने इस दौरान मेरा हर कदम पर साथ दिया। इसके अलावा मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, मेरे कोच और सभी स्टाफ का भी आभारी हूं। शब्दों में मैं उनके योगदान को नहीं समेट सकता जिन्होंने सालों तक मेरा साथ दिया। आखिर में मैं अपने उन सहयोगियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो हर पल मेरे साथ थे और उन्होंने मेरे इस सफर को यादगार बनाया। मैं ये भी कहना चाहूंगा कि आगे मैं अपने देश (त्रिनिदाद और टोबैगो), क्लब और दुनिया भर की फ्रैचाइजी टीम के लिए उसी प्यार और समर्पण के साथ खेलना जारी रखूंगा जैसे अपने पूरे करियर में करता आया हूं।”

ग्रेब्रियल ने वर्ष 2012 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 59 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और दो टी-20 मैच वेस्टइंडीज के लिए खेले है और उनके नाम 202 विकेट है। गेब्रियल को टेस्ट में कामयाबी उनकी लंबाई और ताकत से मिलती थी अक्सर बेजान पिचों पर भी गेब्रियल विशेष प्रभावशाली हुआ करते थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 121 रन देकर टेस्ट मैच में 13 विकेट का रहा है ये कारनामा उन्होंने जून 2018 में किया था।

ये भी पढे़ं : Paris Paralympics 2024 : उत्साह-उमंग और हौसले के जज्बे के साथ हुआ पेरिस पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे