संभल : पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

संभल : पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

 कमरे आलम की फाइल फोटो...युवक की मौत पर विलाप करतीं परिवार की महिलाएं।

संभल/ओबरी/अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात पंखे का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन फानन में युवक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।‌ युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया। 

थाना क्षेत्र के गांव ओबरी निवासी कमरे आलम (35 वर्ष) पुत्र हाजी जाकिर हुसैन मंगलवार रात गांव में चेहल्लुम पर आयोजित चार दिवसीय भूरे शाह बाबा मियां का मेला देखने गया। देर रात करीब डेढ़ बजे कमरे आलम घर लौटा। गर्मी होने पर कमरे आलम बरामदे में तख्त पर सोने चला गया। जैसे ही उसने पंखे का तार लगाया तो करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस बीच परिजन जाग गए। किसी तरह कमरे आलम को पंखे से अलग किया। परिजन उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने कमरे आलम को मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें : संभल : एसडीएम ने अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर कराया सील, दो के खिलाफ रिपोर्ट



ताजा समाचार