लखीमपुर खीरी: धोखाधड़ी से हड़प लिए 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज

सीतापुर के दो सगे भाइयों व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

लखीमपुर खीरी: धोखाधड़ी से हड़प लिए 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के मोहल्ला आनंद नगर (सलेमपुर) निवासी कुशाग्र जायसवाल ने सीतापुर के रहने वाले एक युवक पर 50 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कुशाग्र जायसवाल ने बताया कि सीतापुर जिले के थाना लहरपुर के गांव किशुनपुर निवासी विकास कुमार वर्मा (बालाजी ट्रेडर्स) करीब 6 साल पहले अपने व्यापार के लिए 60 लाख रुपये लिए थे। समय-समय पर लाभ सहित रूपये वापस करने का वादा किया था। आरोपी ने उसे सिर्फ 10 लाख रुपये वापस किए। आरोपी ने अपने भाई विपिन कुमार के साथ मिलकर सजिश करके बेइमानी व छलकपट की नीयत से विकास कुमार ने अपने बैंक खाता ब्लॉक कर दिया। 04 जनवरी 24 को 25 लाख रुपये के चेक उनके आवास पर आकर दिए। जब उन्होंने बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि आरोपी का खाता ब्लॉक है। उन्होंने बताया कि रुपये वापस करने के लिए आरोपी ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर 29 जनवरी 24 को एक सुलहनामा भी किया था, जिसकी अवधि भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उसे रूपये वापस नहीं किए गए हैं। रुपये मांगने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।