बरेली: सकलैन मियां ने बशीर मियां दरगाह पर पेश की चादर

बरेली: सकलैन मियां ने बशीर मियां दरगाह पर पेश की चादर

बरेली,अमृत विचार। शराफत मियां के कुल के दूसरे दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शाह सकलैन मियां ने बशीर मियां दरगाह पर पहुंचकर चादर पेश की। उसके बाद फातिहा हुई जिसमें देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए चंद लोगों के साथ शुक्रवार सुबह 9 …

बरेली,अमृत विचार। शराफत मियां के कुल के दूसरे दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शाह सकलैन मियां ने बशीर मियां दरगाह पर पहुंचकर चादर पेश की। उसके बाद फातिहा हुई जिसमें देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए चंद लोगों के साथ शुक्रवार सुबह 9 बजे शाह सकलैन मियां खानकाह शराफत मियां से निकलकर बशीर मियां की दरगाह पर पहुंचे। यहां उन्होंने सादगी के साथ दरगाह पर चादरपोशी की। रास्ते भर कमेटी के लोग पुलिस के साथ भीड़ को जमा होने से रोक रहे थे। वापसी में सकलैन मियां बग्गी से रवाना हुए और रास्ते में दोनों तरफ से अकीदतमंदों ने पीरो मुर्शिद का फूलों से इस्तकबाल किया और दीदार किया। इसके बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चंद लोगों की मौजूदगी में जुलूस ए मोहम्मदी की रस्म अदा की गई।

इस दौरान अलहाज गाजी मियां, मुमताज मियां, मुंताखब मियां, हाफिज गुलाम गौस सकलैनी, सलमान सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, आफताब आलम, हम्जा सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, हाजी लतीफ, इंतीजार हुसैन, रिजवान सकलैनी, निजाम सकलैनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’
07 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना
कानपुर: शोभायात्रा पर पथराव की खबर से मची भगदड़, बाजार बंद
IPL 2025 : गिल और सिराज का दमदार प्रदर्शन, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
गोरखपुर : 1200 करोड़ से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, चलेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज