विदेश भेजने के नाम पर 2.42 लाख रुपये हड़पने का आरोप : एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर दो लाख 42 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कप्तान के आदेश से धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना भी शुरू कर दी है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बा के जान मोहम्मद ने कप्तान दिनेश कुमार सिंह को दिए गए प्रार्थना पुत्र में बताया कि टड़वा थाना कैसरगंज जिला बहराइच के निवासी सिराज से एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात हुई। उसने रोजी रोटी की तलाश में युवाओं को विदेश (ओमान) भेजने की बात बोली थी। उसके बाद लड़के को भेजने के एवज में डेढ़ लाख रूपए दिए थे। वहीं कुछ दिनों बाद उसने बेटे को ओमान भेजा था। लेकिन बेटा वापस आ गया।
जब पूछा तो सिराज ने मेडिकल रिपोर्ट में फेल हो जाने के कारणों से वापस आने की बात कही और सिराज ने इन्हीं पैसे में किसी दूसरे युवा को भेजने की बात कही। उसके बाद नाती मुशीर को भेजने के लिए टिकट के नाम पर फिर 92 हजार रुपए लिए गए थे। कई माह बीत गए लेकिन उसने नाती मुशीर को ओमान नहीं भेजा। जब पैसे वापस मांगे तो वह टरकाने लगा। पुलिस अधीक्षक।दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर सिराज के खिलाफ धोखाधड़ी आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बन्ध ने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम