कोरोना काल में सेवायें देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का संघर्ष लाया रंग, प्रमुख सचिव ने समायोजन के लिए जारी किया पत्र

कोरोना काल में सेवायें देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का संघर्ष लाया रंग, प्रमुख सचिव ने समायोजन के लिए जारी किया पत्र

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना काल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गये डॉक्टर, नर्स, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट का संघर्ष रंग लाया है। चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों के समायोजन के निर्देश जारी कर दिये हैं। 

दरअसल, कोरोना काल में आउटसोर्सिंग के जरिए डॉक्टर, नर्स, नॉन मेडिकल साइंटिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट जैसे तमाम पदों पर लोगों की भर्तियां हुई थीं। 

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि आउटसोर्सिंग पर तैनात इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड के समय अपने जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना जैसी महामारी को हराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन जैसे ही कोविड का दौर खत्म हुआ।  इन्हें हटाने का फरमान जारी हो गया। हालांकि सरकार ने उनकी समस्याओं को समझा और उनके समायोजन की बात की। इसके बाद भी समायोजन के लिए इन कार्मिकों को लंबा संघर्ष करना पड़ा। मंगलवार को प्रमुख सचिव की तरफ से इन सभी कार्मिकों के समायोजन के लिए पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- Nabanna Protest: प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ा...पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछारें की