बरेली: कन्हा के आगमन की तैयारियों में व्यस्त दिखे भक्त

बांके बिहारी व हरि मंदिर भव्यता के साथ सजाए गए

बरेली: कन्हा के आगमन की तैयारियों में व्यस्त दिखे भक्त

बरेली, अमृत विचार: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में हर तरफ सिर्फ कान्हा के आगमन की तैयारियां चलती रहीं। लोग कान्हा के वस्त्र और पूजन सामग्री के अलावा सजावटी सामान खरीदने में व्यस्त दिखे। इसके अलावा शहर के मंदिरों में भव्य सजावट की गई। कई मंदिरों में अंदर से बाहर तक रंग-बिरंगी झालरों के साथ गुलाब, गेंदा समेत कई किस्म के फूलों से खूबसूरत सजावट की गई थी। शाम ढलते ही ये मंदिर रोशनी से जगमग हो गए।


मॉडल टाउन के श्रीहरि मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली और मेरठ से गेंदा, गुलाब, जसमीन के फूल मंगवाए गए थे। वहीं के कारीगरों ने मंदिर को मुख्य द्वार से अंदर तक खूबसूरत तरीके से सजाया। हरि मंदिर में पांच दिन पहले से जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई थी जो सोमवार को दोपहर बाद तक चलती रही। राजेंद्रनगर में बांके बिहारी मंदिर की सजावट भी देखने लायक थी। यहां भी दिल्ली से पहुंचे कारीगरों ने मंदिर प्रांगण को फूलों और फैंसी लाइटों से सजाया। मंदिर के बाहर दीवारों को झालरें लगाने के साथ प्रोजेक्टर लाइटों से जगमग किया गया था। माधोबाड़ी के रामायण मंदिर में भी फूलों ओर झालरों से विशेष सजावट की गई। जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देर रात तक मंदिरों के बाहर खेल-खिलौने और पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिरों में दिन भर भजन-कीर्तन के आयोजन होते रहे।