मथुरा: ब्रज की मिट्टी में लोटे कवि कुमार विश्वास, कहा- रेत में रहकर ही हो सकता है भगवान से मिलन
लखनऊ/मथुरा, अमृत विचार। हिन्दी के विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मथुरा में हैं। यहां पर कुमार विश्वास पूरी तरह से भक्तिमय हो गये हैं। सोमवार को वह मथुरा की माटी में लोटते देखे गये हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कवि कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मथुरा पहुंचे हैं। यहां पर वह सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी के तहत वह गोकुल रमन रेती आश्रम पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरु शरणानंद महराज का आर्शीवाद लिया। इसके बाद कुमार विश्वास कृष्ण क्रीड़ा स्थल पर माटी में लोट गये। उन्होंने कहा कि रेत में रहकर ही भगवान से मिलन संभव है। यहां कण-कण में राधा और कृष्ण विराजमान हैं।
मथुरा: ब्रज की मिट्टी में लोटे कवि कुमार विश्वास, कहा- रेत में रहकर ही हो सकता है भगवान से मिलन pic.twitter.com/wtZjgZpwU3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 26, 2024
बताया जा रहा है कि दर्शन पूजन के बाद कुमार विश्वास ने भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित कविता पाठ कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में CM योगी ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी बधाई