Unnao News: प्रतिबंधित यूरिया के प्रयोग की सूचना पर फैक्ट्रियों में कृषि विभाग ने की छापेमारी...पढ़ें- पूरी खबर

अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पांच फैक्ट्रियों में हुई कार्रवाई

Unnao News: प्रतिबंधित यूरिया के प्रयोग की सूचना पर फैक्ट्रियों में कृषि विभाग ने की छापेमारी...पढ़ें- पूरी खबर

उन्नाव, अमृत विचार। प्रमुख सचिव कृषि उप्र के निर्देश पर जिले की अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाईवुड फैक्ट्रियों में अनुदानित यूरिया के इस्तेमाल की सूचना पर कृषि विभाग की संयुक्त टीमों ने पांच औद्योगिक इकाईयों पर छापेमारी की। इस दौरान गोदामों की भी जांच की गई। लेकिन, टीम को यूरिया नहीं मिली।

शासन को शिकायत मिली थी कि जिले की औद्योगिक इकाईयों में जैसे कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबुन, पेंट, वार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाई वुड, लेमिन बार्ड, पार्टीकल बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्रियों में किसानों को दिए जाने वाले अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल हो रहा है। शासन से जांच के आदेश हुए। 

इसके बाद कृषि विभाग व सहायक प्रबंधन उद्योग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। जिस पर जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी व सहायक प्रबंधन उद्योग विभाग के मो. रियाजुद्दीन ने फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पांच औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया।

इसमें महारानी पशु आहार सहजनी, डोर्स इंडिया प्लाई वुड फैक्ट्री मगरवारा व एचके हिमानी प्लाई वुड सहित पांच फैक्ट्रियां शामिल थी। गहनता से जांच की गई लेकिन, कहीं भी अनुदानित यूरिया का प्रयोग नहीं मिला। बताया कि शिकायत के चलते आगे भी औचक छापेमारी की जायेगी।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे