कुशीनगर: बीच सड़क पर लड़की ने डंडा लेकर सिपाही को दौड़ाया, वर्दी फाड़ी.., वीडियो वायरल

कुशीनगर: बीच सड़क पर लड़की ने डंडा लेकर सिपाही को दौड़ाया, वर्दी फाड़ी.., वीडियो वायरल

लखनऊ/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की एक सिपाही को बीच सड़क पर डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा रही है। वहीं लड़की के साथ मौजूद एक लड़का सिपाही से हाथापाई करते वीडियो में साफ दिख रहा है। वायरल वीडियो रक्षाबंधन वाले दिन का बताया जा रहा सिधुआं पुलिस चौकी पर तैनात है सिपाही। 

पड़रौना कोतवाली के सिधुआ-पड़रौना मार्ग का बताया जा रहा मामला। वहीं कुशीनगर पुलिस के मुताबिक सिधुआ मंदिर में दर्शन और मेला देखने के दौरान दो पक्षों विवाद हो गया, मौके सिपाही ने विवाद सुलझाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गयी। 

मामले में कुशीनगर ने बताया एक्स के जरिए बताया कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि पडरौना क्षेत्र अंतर्गत सिधुआ मंदिर में दर्शन और मेला देखने के दौरान दो पक्षों द्वारा आपस में विवाद व मारपीट की गयी, इस दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गयी जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने जारी की 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट