शाहजहांपुर : अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री पर छापा, चार गिरफ्तार 

 

शाहजहांपुर : अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री पर छापा, चार गिरफ्तार 

शाहजहांपुर, अमृत विचार : शहर में एसओजी और सदर बाजार पुलिस ने अवैध रुप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे , विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामद सामग्री पाचं लाख रुपये की है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम को रविवार की दोपहर बाद सूचना मिली कि बाडूजई प्रथम में अभियुक्त अरबाब खां निवासी बाडूजई प्रथम सदर बाजार  के मकान और मोहल्ला ककरा में अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने दोनों स्थानों पर छापा मारा और निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, सुतली बम, पटाखा बनाने वाले विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने एक नाबालिक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पकड़े गए अभियुक्त अरबाब खां, जब्बार खां निवासी बाडूजई थाना सदर बाजार, जमाल निवासी चौक आला खां थाना सदर बाजार और एक विधि विरुद्ध बालक है। पुलिस ने सुतली बम वजन 70 किलो, फुलझड़ी, मिर्ची बम, समोसा बम, पाउडर 10 किलोग्राम, गंधक 34 किलोग्राम, डिब्बा रैपर, सुतली चार कठ्ठर आदि बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त अरबाब, जब्बार पर पहले से मुकदमें है। बरामद सामग्री करीब पांच लाख रुपये केी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दीपावली के लिए पटाखा आदि तैयार करके रख रहे थे। टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी आरपी सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें- The Diary of Best Bengal के डायरेक्टर मुख्यमंत्री को सुनाएंगे कहानी: पश्चिम बंगाल पुलिस के नोटिस से परेशान होकर छोड़ी मायानगरी