जम्मू-कश्मीर चुनाव: गुलाब नबी आजाद ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर चुनाव: गुलाब नबी आजाद ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें लिस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा गठित पार्टी का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। पार्टी के महासचिव (संगठन) आर एस चिब ने प्रत्याशियों की यह लिस्ट जारी की है।

वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पहले ही तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। PDP ने पूर्व MLC फिरदौस टाक को किश्तवाड़, शेख नासिर हुसैन को इंदरवाल और गसंदेश महाजन को पाडर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान फिर पांच साल के लिए LJP(R) के अध्यक्ष निर्वाचित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला