देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद का अपहरण दिखाकर पुलिस को किया गुमराह...पकड़ा गया तो बोला...

देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद का अपहरण दिखाकर पुलिस को किया गुमराह...पकड़ा गया तो बोला...

देहरादून, अमृत विचार। एक प्रॉपर्टी डीलर ने संपत्ति विवाद के चलते अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद का अपहरण करने की झूठी कहानी रची। पुलिस को सूचना मिली कि अमित नामक युवक का अपहरण हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजने की मुहिम शुरू की। 

डालनवाला पुलिस को मिली सूचना के आधार पर तुरंत टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान, एक मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि अमित एक होटल में मौजूद है। पुलिस जब होटल पहुंची, तो वहां अमित अपने दो साथियों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था।

पुलिस को देखकर अमित घबरा गया और उसने सब कुछ बता दिया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। उसके साथियों के नाम विधान विश्नोई और साजिद हैं, जो गंगा धाम कॉलोनी, मेरठ और काशी राम कॉलोनी, हापुड़ के निवासी हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा, ताकि समाज में ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें - देहरादून: मुकेश अंबानी पहुंचे उत्तराखंड...बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दिया 2 करोड़51 लाख का दान