बहराइच: उलाहना देना पड़ा महंगा...महिला पर चाकू से हमला, गर्दन काटने का किया प्रयास

जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने दर्ज किया बयान

बहराइच: उलाहना देना पड़ा महंगा...महिला पर चाकू से हमला, गर्दन काटने का किया प्रयास

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के सेमरी मलमला गांव निवासी एक महिला पर गांव के ही ग्रामीण ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिस पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है। 

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा लोनियनपुरवा निवासी रानी कुमारी (22) पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार मैं अपने पति के मौत के लिए गांव निवासी राकेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उलाहना दी। इससे राकेश नाराज हो गया उसने महिला के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के ससुर गिरवर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सजन की टीम ने किया। इस मामले में कोतवाल अमितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेज कर बयान दर्ज किया गया है, केस भी दर्ज किया जाएगा।

10 दिन में हो चुकी है दो मौत
गांव निवासी राकेश ने महिला पर चाकू से वार किया है। राकेश की बेटी द्रोपदी ने 10 दिन पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। राकेश ने बेटी के मौत का जिम्मेदार घायल महिला के पति अजय कुमार को बताते हुए केस दर्ज करवाने की मांग की थी। इससे परेशान अजय कुमार ने इससे मंगलवार को फंदा लगाकर जान दे दी थी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरना देंगे शिक्षामित्र, जानें पूरा मामला