मुरादाबाद: राष्ट्र सर्वोपरि का भाव रखती है भाजपा- जेपीएस राठौर
भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान में मुरादाबाद को प्रदेश में अव्वल बनाने का आह्वान
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की एक दिवसीय सदस्यता अभियान की कार्यशाला बुद्धि विहार कार्यालय में हुई। कार्यशाला की शुरुआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जिस पार्टी से हम जुड़े हैं वह राष्ट्र सर्वोपरि का भाव रखती है। मातृभूमि की सेवा देश संगठन के मूल में है।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की प्राथमिक इकाई बूथ है। सहकारिता मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान में मुरादाबाद जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का आह्वान किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की खूब साजिश चली लेकिन भाजपा के कर्मयोगी कार्यकर्ताओं की फौज ने उन सभी साजिशों को नाकाम कर देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमें पार्टी विचारधारा के लोगों को सदस्य बनाना है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन का महापर्व है। जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि 2014 में जब डिजिटल सदस्यता शुरू हुई तो आप सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वाधिक सदस्य बनाकर पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया। जिला प्रभारी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है, इसे हर हाल में हासिल करने का हौसला हमको रखना है।
कार्यशाला में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी, राजपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, अजय प्रताप सिंह, महामंत्री राजन विश्नोई, हरज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आईटी संयोजक आदित्य शंख्यदार, चौधरी हुकुम सिंह, आचार्य नरेंद्र देव, मास्टर सत्यपाल सिंह, नवीन चौधरी, दीपक गोयल, चकित चौधरी, मयूर भाटिया, सुमन देवी, बालेचरण वाल्मीकि आदि समेत सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में यूपी में मुरादाबाद की आठवीं रैंक