बार काउंसिल ऑफ यूपी के प्रयागराज स्थित प्रांगण में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

बार काउंसिल ऑफ यूपी के प्रयागराज स्थित प्रांगण में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

प्रयागराज, अमृत विचार। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित प्रांगण में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ द्वारा किया गया। उक्त उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। 

उपरोक्त उद्घाटन समारोह के साथ-साथ प्रोफेशनल एथिक्स एंड रोल ऑफ़ एडवोकेट्स टुवर्ड्स सोसायटी विषयक पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायामूर्ति विवेक कुमार बिड़ला, न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह, न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ, न्यायमूर्ति जे जे मुनीर, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ, न्यायमूर्ति नीरज तिवारी, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित, न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र और महानिबंधक राजीव भारती, इलाहाबाद के जिला जज संतोष राय उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने की। इस अवसर पर राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड के साथ अन्य राज्यों के बार काउंसिल के प्रतिनिधि व प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशनों के अध्यक्ष और मंत्री भी उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- Hanuman Mandir Corridor: कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव, अब गंगा की लहरें बड़े हनुमानजी को मंदिर में प्रवेश कर कराएंगी स्नान!

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...