Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मथुरा का नकलची; एडमिट कार्ड के पीछे लिखे थे विकल्प, पुलिस ने भेजा जेल

Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मथुरा का नकलची; एडमिट कार्ड के पीछे   लिखे थे विकल्प, पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र स्थित हरसहाय डिग्री कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया। मथुरा जनपद निवासी नकलची एडमिट कार्ड के पीछे पाठ्यक्रम से संबंधित तथ्य लिख कर लाया था। केंद्र व्यवस्थापक ने नकलची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।  

हरसहाय डिग्री कॉलेज में मथुरा के आशा नगर कॉलोनी जयसिंह पुरा थाना गोविंद नगर निवासी पवन चौधरी सुबह (28) की पाली में परीक्षा देने आया था। रूम नंबर 6 सी में कक्ष निरीक्षक वन्दना राज, अनूप कुमार शुक्ला की तैनाती क्लास में थी। 

कक्ष निरीक्षक वन्दना को परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी पवन चौधरी की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने 10:02 बजे परीक्षार्थी की चेकिंग की, जिसमें उसके एडमिट कार्ड के पीछे कुछ पाठ्यक्रम तथ्य के साथ वैकल्पिक ए, बी, सी लिखा हुआ था। 

जिस पर उन्होंने मामले की जानकारी केंद्राध्यक्ष डॉ. अमर श्रीवास्तव को मामले की जानकारी दी। केंद्राध्यक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नकलची को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि केंद्राध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुरः बंधक बनाकर महिला से 18 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म; पूर्व प्रधान समेत चार लोगों पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस


ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें