सिपाही भर्ती परीक्षा: एक्स हैंडल पर पेपर लीक का दावा, रिपोर्ट दर्ज 

भर्ती बोर्ड के निरीक्षक ने हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई दूसरी रिपोर्ट 

सिपाही भर्ती परीक्षा: एक्स हैंडल पर पेपर लीक का दावा, रिपोर्ट दर्ज 
डेमों फोटो

लखनऊ, अमृत विचार: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने का दावा करने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुई। जिसमे में दावा किया गया कि परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया। उसके साथ एक वीडियो भी अपलोड की गई थी। जिसमें प्रश्नपत्र थे। इस मामले में भर्ती बोर्ड के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने हुसैनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परीक्षा से संबंधित भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ यह दूसरी रिपोर्ट है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी। जिसमें लिखा कि 23 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें सुबह की पाली के प्रश्नपत्र का परीक्षा के समाप्त होने के बाद वीडियो बनाकर वायरल किया गया। दावा किया गया कि परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया। परीक्षा की शुचिता को लेकर भ्रम एवं आक्रोश फैलाने वाले इस पोस्ट और वीडियेा की बोर्ड सोशल मीडिया सेल ने जांच की तो गलत पाया। हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। 

भारत परीक्षा ऑल इग्जाम अपडेट्स ने किया खंडन 
इंस्पेक्टर ने बताया कि यह पोस्ट व एक्स हैंडल @ Bharat Priksha भारत परीक्षा ऑल इग्जाम अपडेट्स द्वारा भी देखा गया। वायरल करने वाले व्यक्ति के दावे को असत्य व भ्रामक पाने के बाद भारत परीक्षा ऑल एग्जाम अपडेट्स ने इसका खंडन किया। अपने खंडन में लिखा कि पोस्ट एडिट फाइल है। पेपर नहीं लीक हुआ है। सभी अच्छे से पढाई करो। प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

सपा के पूर्व मंत्री समेत सात पर पहले दर्ज की गई रिपोर्ट 
सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का दावा करने के मामले में दो दिन पहले सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह समेत सात लोगों पर हुसैनगंज थाने में ही रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सभी सातों आरोपियों ने अपने एक्स हैंडल से दावा किया था की पेपर लीक हो गया है। पेपर की फोटो भी डाली गई , साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई की तस्वीर भी वायरल किए गए थे। इस मामले में भी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- 2 साल पहले बेटी ने की थी दूसरे धर्म के युवक से निकाह, रक्षाबंधन पर आई थी घर, बेरहम पिता ने उतारा मौत के घाट