बरेली: पुलिस भर्ती परीक्षा-अभ्यर्थियों के सेंटर से बाहर आते ही शहर की सड़कें जाम
परीक्षा तो अच्छी गई लेकिन गणित के सवालों में उलझे
बरेली, अमृत विचार। पुलिस में सिपाही पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से यह परीक्षा दो पालियों में शुरू हो चुकी है पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा हो रही। पहली पाली की परीक्षा छूटने के बाद शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिली चौकी चौराहा, शाहमतगंज, बरेली कॉलेज, आदि इलाकों में जाम लगने से लोगों को परेशानी हुई।
पहली पाली में हुई परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यार्थियों ने बताया कि इस बार गणित के सवाल काफी कठिन आए थे, जिसने काफी ज्यादा समय खपाया। साथ ही इस बार रीजनिंग के सवालों में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। ओवर ऑल परीक्षा अच्छी होने की बात परीक्षार्थी कहते दिखे। इसके अलावा परीक्षा के दूसरे दिन भी सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस की साइबर, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की टीमें अलर्ट थीं। नकल सरगनाओं पर निगरानी की बात कही जा रही है। यह परीक्षा 31 तक अगस्त को होनी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन बरेली कॉलेज चौराहे पर लगे जाम को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्ट कर सिकलापुर चौराहे पर बेरिकेटिंग लगा दी गईं। रोडवेज बसो को नगर निगम के पिछले गेट से निकाला गया।