प्रतापगढ़: 11 केंद्रो पर सिपाही भर्ती परीक्षा कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एडमिट कार्ड, बॉल पेन व पहचान पत्र के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे अभ्यर्थी

प्रतापगढ़: 11 केंद्रो पर सिपाही भर्ती परीक्षा कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गए हैं। शुक्रवार को जिले के 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। यह  23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होनी है। इस बार यहां 42240 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। 

परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिससे निर्धारित समय में उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। 

WhatsApp Image 2024-08-22 at 20.04.43_33b56c07

डाटा मिस मैच होने पर सम्बंधित अभ्यर्थी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केवल नीला/काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लेकर आना होगा। निष्पक्ष और सकुशल परीक्षा कराने के लिए पुलिस - प्रशासन अलर्ट है।  

परीक्षा से जुड़े लोगों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी लापरवाही में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को सेक्टर व जोन एवं बांटा गया है। परीक्षा के दिन रुट डायवर्जन भी किया गया है। गुरुवार को पर्यवेक्षक सुरेशचंद्र रावत एवं एएसपी पश्चिमी/नोडल अधिकारी संजय राय ने पुलिसकर्मियों को परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी। एसपी डा.अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा शासन की गाइडलाइन के हिसाब से होगी। गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

इन केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा 11 केंद्रों होनी है। इनमें जीआईसी, जीजीआईसी, पीबी इंटर कॉलेज सिटी,पीबीपीजी कॉलेज सिटी,लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज,अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, केपी हिन्दू इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, अनन्त प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज भदोही, मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज चिलबिला, रानी राजेश्वरी इंटर कॉलेज दिलीपपुर है।

परीक्षा से जुड़ी खास बातें -
आधार कार्ड न होने की स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या ई आधार मान्य होगा।
दो बार बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी।
परीक्षा कक्ष में किसी के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रहेगी
परीक्षा में तीन कार्यदायी संस्था लगाई गई हैं,जिसमें परीक्षा सुरक्षा,संचालन एवं गोपनीय शामिल है।
परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762

01 सितम्बर तक निषेधाज्ञा लागू
अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि सिपाही की लिखित परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकलविहीन, व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर  01 सितम्बर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- SC/ST Reservation : संसद का विशेष सत्र बुलाकर निरस्त किया जाय फैसला