बरेली:जोगी नवादा में न हो विवाद...पहले ही रूट का निरीक्षण कर बरतें एहतियात

गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिए डीएम ने निर्देश

बरेली:जोगी नवादा में न हो विवाद...पहले ही रूट का निरीक्षण कर बरतें एहतियात

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बैठक में अधिकारियों से कहा कि जोगी नवादा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस वाले रूट को पहले से ही देख लें ताकि कोई विवाद की स्थित न बने। गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रूट एक न हो। 

उन्होंने कहा कि जुलूस वाले रूटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लें। अगर कोई खराब है तो उसे तत्काल सही करा दें। ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न कराना है।पीस कमेटी की बैठकें कर लोगों तक शांति बनाए रखने का संदेश पहुंचाएं। जुलूस के मार्गों पर गड्ढे, जलभराव, बिजली के तार, सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। जुलूस वाले रूट की सूची सभी अधिकारियों को देने के लिए कहा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर गड्ढों को दो दिन में भरे जाने के निर्देश दिए। गणेश प्रतिमा का विसर्जन के लिए स्थान चिह्नित करने और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन कराने पर जोर दिया। उन्होंने गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए भी कहा। इस दौरान सभी एडीएम, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।