प्रयागराज: वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को सुनिश्चित

प्रयागराज: वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को सुनिश्चित

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के कथित वुजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) से सर्वे कराने के मामले में दाखिल याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मस्जिद कमेटी द्वारा जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया। याची राखी सिंह की ओर से इस पर जवाब दाखिल करने का समय मांगा गया है। इसलिए न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई आगामी 9 सितंबर को सुनिश्चित कर दी है। 

मालूम हो कि शृंगार गौरी मामले में मुख्य वादी श्रीमती रखी सिंह ने जिला अदालत, वाराणसी के आदेश को चुनौती दी है। याची का तर्क है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का एएसआई सर्वेक्षण किया गया है, उसी तरह से सील वुजूखाने (शिवलिंग को छोड़कर) का भी सर्वे होना चाहिए, जिससे वुजूखाने के वास्तविक चरित्र का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: डॉक्टरों की हड़ताल 11वें दिन भी जारी, सादे कागज पर ओपीडी चलाने का निर्देश