Fatehpur: पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, चोरी के मामलों में चल रहा था फरार, ये सामान हुआ बरामद...

Fatehpur: पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, चोरी के मामलों में चल रहा था फरार, ये सामान हुआ बरामद...

फतेहपुर, अमृत विचार। चोरी के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी कार्यवाई में गोली लगने से शातिर घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष खखरेरू प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष हथगांव वृंदावन राय व थानाध्यक्ष धाता आलोक पांडेय रविवार की रात खखरेरु थाना क्षेत्र के हाकीमपुर खंतवा मोड़ के पास चेकिंग कर रहें थे, तभी मोड़ तिराहा के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पेनल के साथ कहीं भागने के फिराक में गाड़ी के इंतजार में खडा था। 

पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिससे अफताब पुत्र हबीबउल्ला निवासी हकीमपुर खंतवा गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। 

आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ 3 पेनल व 1 अवैध शस्त्र 2 खोखा कारतुस 1 जिंदा कारतूस व 17540 रुपये बरामद किया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी थाना खखरेरू का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। 

आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 24 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी खखरेरू धाता और हथगाम थाने में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहा था काफी दिनों से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में तीन लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच