Unnao: जश्न-ए-आजादी पर शान से लहराया तिरंगा, निकली प्रभात फेरी, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Unnao: जश्न-ए-आजादी पर शान से लहराया तिरंगा, निकली प्रभात फेरी, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्नाव, अमृत विचार। 78 वां स्वतंत्रता दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकलने के साथ ही हर घर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में ध्वजा रोहण किया गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान किया। जिसके बाद बच्चों ने विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

बता दें 78वें स्वतंत्रता दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। जहां सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों व स्कूलों में झंण्डा रोहण किया गया। इसी तरह गंगाघाट कोतवाली में प्रभारी अनुराग सिंह ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी। इस दौरान गार्ड आफ ऑनर दिया गया। वहीं नगर पलिका गंगाघाट में नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे द्वारा समस्त नगर पालिका कर्मचारी व सभासद गणों के साथ तिरंगा फहराया गया। 

उन्नाव 2

जहां संदीप पाडे मौजूद रहे। इसके अलावा नमामि गंगे घाट पर ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह पीएचसी, सीएचसी, टेलीफोन एक्सचेंज, गंगाघाट रेलवे स्टेशन, पशु चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह विद्यालयों में देवारा कलां स्थित पूर्णिमा विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में पं0 उमेश चंद्र मिश्रा ने झंण्डा रोहण किया गया।  नगर के अम्बिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अजय त्रिवेदी ने झंडा रोहण किया। 

उन्नाव 3

जहां छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान संरक्षक संतोष त्रिवेदी, प्रधानाचार्या डैफनी लैम्यूर मौजूद रही। वहीं शिवम कान्वेन्ट में प्रबंधक अंकुर शुक्ला, रश्मि शुक्ला, महार्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल सहजनी में मयंक शुक्ला, कंचन नगर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन इंटर कॉलेज में पीएन शुक्ला व राजधानी मार्ग स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आशुतोष शुक्ला, अवनीश शुक्ला, पोनी रोड स्थित दयानंद सरस्वती स्कूल में संतोष तिवारी, सुधा तिवारी ने भी स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। 

वहीं गंगा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य डॉ अनुपम सिंह व गंगा प्रसाद महते सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रमेश तिवारी के अलावा गोपीनाथपुरम सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सिंह व प्रबंधक राकेश के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार सिंह व प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। 

वहीं राजधानी मार्ग सब्जी मंडी में वीरेन्द्र शुक्ला आदि सपाइयों ने ध्वजारोहण किया। वहीं शंकरपुर गांव में रामलीला मैदान में किसान नेता अजय अनमोल ने ध्वजारोहण किया गया। गैस एजेंसी में एडवोकेट अनुराग बाजपेई व सरोसी में आशुतोष त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया।

यह भी पढ़ें- Kannauj: बालिका के साथ दुष्कर्म करने पर दोषी को मिली 30 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...