Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

कन्नौज, अमृत विचार। सुनसान रास्तों पर अकेले चलने वाले वाहनों को निशाना बनाकर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने सोमवार को ही विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक व उसके भाई से तमंचे के बल पर लूट की थी। 

पुलिस ने तीनों लुटरों को घटना में प्रयुक्त कार व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की नकदी की शत प्रतिशत बरामदगी का दावा किया है। सोमवार देर रात चचेरे भाई बाबूराम के साथ ऑटो चालक अनुपम पुत्र बृजनाथ सिंह निवासी ग्राम कैरदा थाना विशुनगढ गांव जा रहा था। रास्ते में एक कार सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक लिया। 

इसके बाद तमंचे के बल पर अनुपम से मोबाइल व 4500 रुपये और चचेरे भाई से 2200 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ऑटो चालक ने लुटेरों की कार का नंबर देख लिया था और घटना की सूचना विशुनगढ पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में घटना का राजफाश किया। बताया कि आरोपी सुनसान रोड पर अकेले वाहन को टारगेट कर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी पाहुल यादव, शिवम उर्फ शिब्बा और भानु को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 12,300 रुपये और घटना में उपयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिरी, एक गंभीर समेत 4 बच्चे हुए घायल

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत