Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

कन्नौज, अमृत विचार। सुनसान रास्तों पर अकेले चलने वाले वाहनों को निशाना बनाकर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने सोमवार को ही विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक व उसके भाई से तमंचे के बल पर लूट की थी। 

पुलिस ने तीनों लुटरों को घटना में प्रयुक्त कार व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की नकदी की शत प्रतिशत बरामदगी का दावा किया है। सोमवार देर रात चचेरे भाई बाबूराम के साथ ऑटो चालक अनुपम पुत्र बृजनाथ सिंह निवासी ग्राम कैरदा थाना विशुनगढ गांव जा रहा था। रास्ते में एक कार सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक लिया। 

इसके बाद तमंचे के बल पर अनुपम से मोबाइल व 4500 रुपये और चचेरे भाई से 2200 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ऑटो चालक ने लुटेरों की कार का नंबर देख लिया था और घटना की सूचना विशुनगढ पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में घटना का राजफाश किया। बताया कि आरोपी सुनसान रोड पर अकेले वाहन को टारगेट कर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी पाहुल यादव, शिवम उर्फ शिब्बा और भानु को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 12,300 रुपये और घटना में उपयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिरी, एक गंभीर समेत 4 बच्चे हुए घायल

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें