National Film Awards 2024: ‘आट्टम: द प्ले’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

National Film Awards 2024: ‘आट्टम: द प्ले’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शुक्रवार को क्षेत्रीय सिनेमा का बोलबाला रहा और मलयाली फिल्म ‘आट्टम: द प्ले’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, जबकि कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चुना गया। "आट्टम" ने दो और पुरस्कार जीते, आनंद एकार्शी के नाम सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मूल) और महेश भुवनेंद के नाम सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार शामिल है। 

एकार्शी ने इन उपलब्धियों को बहुत बड़ा सौभाग्य बताते हुए कहा कि हमने जो सोचा या चाहा था, यह उससे भी कहीं ज्यादा है। तमिल फिल्म ‘तिरुचित्राम्बलम’ के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मानसी पारेख का नाम संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया। सत्तरवें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सूरज बड़जात्या को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो बॉलीवुड को मिला एकमात्र पुरस्कार है। 

‘ऊंचाई’ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी कर रहे चार बुजुर्ग दोस्तों पर केंद्रित है। नीना गुप्ता का नाम इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है। साल 1993 में “बाजार सीताराम” और 1994 में “वो छोकरी” के लिए पुरस्कार पाने वालीं गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे पहले भी दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं और मुझे कई वर्षों के बाद एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’’ 

हरियाणवी फिल्म "फौजा" के पवन मल्होत्रा ​​को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। “फौजा” का निर्देशन करने वाले प्रमोद कुमार को किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पदार्पण फिल्म का पुरस्कार और नौशाद सदर खान को सर्वश्रेष्ठ गीतकार के पुरस्कार के लिए चुना गया है। फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के प्रमुख राहुल रवैल और गैर-फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के प्रमुख नील माधव पंडा ने पुरस्कारों की घोषणा की। 

शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘गुलमोहर’ ने हिंदी फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया है। बाजपेयी का विशेष उल्लेख भी किया गया। ए.आर. रहमान को मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-पार्ट-1’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (पार्श्व संगीत) के रूप में चुना गया। ‘पोन्नियन सेल्वन-पार्ट-1’ को सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म भी चुना गया है। प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (गीत) चुना गया गया है। 

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बॉम्बे जयश्री ने "सौदी वेल्लाका सीसी 225/2009" के गीत "चायुम वेयिल" के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीता, "सौदी वेल्लाका सीसी 225/2009" को सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म का पुरस्कार भी मिला। दिग्गज सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन को मणिरत्नम की "पोन्नियिन सेलवन" के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। आनंद कृष्णमूर्ति को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मायावती का ऐलान- जम्मू-कश्मीर में बसपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया